गिरडीह, अप्रैल 16 -- देवरी, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमंडल के एलआरडीसी सुनील प्रजापति व देवरी सीओ श्यामलाल मांझी ने मंगलवार को देवरी अंचल के चतरो स्थित साप्ताहिक हाट का निरीक्षण किया। जिसमें अधिकारियों ने दुकानदारों से अवैध वसूली की शिकायत मामले की जांच पड़ताल की। इस सम्बंध में एलआरडीसी प्रजापति ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर मंगलवार को साप्ताहिक हाट चतरो के दुकानदारों से बातचीत के क्रम में दुकानदारों से अवैध वसूली करने की बात कही गई, लेकिन वसूली करनेवाले लोगों का नाम नहीं बताया गया। हाट में अवैध वसूली करनेवाले लोगों की पहचान कर उपायुक्त के निर्देशानुसार अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने हाट में आनेवाले दुकानदारों को वसूली के नाम पर किसी भी वयक्ति को पैसा नहीं देने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...