रामगढ़, मई 18 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला बीडीओ डॉ सुधा रानी व एमओ अरविंद कुमार महतो ने शनिवार को अग्रिम भ्रमण कार्यक्रम के तहत प्रखंड के पुरबडीह गांव स्थित मोसामात यशोदा देवी व शंकर लाल महथा के जन वितरण प्रणाली की दुकान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण क्रम में दुकान खुला पाया गया। इस दौरान डीलर को कार्डधारियों का इकेवाईसी जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। एमओ ने बताया कि एनएफएसए योजना के तहत पीएचएच व एएवाई राशनकार्ड धारियों को अग्रिम दो माह जून व जूलाई-2025 का खाद्यान्न दिया जाएगा। इस दौरान राशन का उठाव कर उसके भंडारण के जगह का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि कार्डधारियों के बीच 30 मई अतिरिक्त अनाज का वितरण किया जाएगा। इसके बाद मनरेगा योजना से चल रहे कूप निर्माण व आम बगवानी का निरीक्षण करते हुए जॉब कार्डधारी मजदूरों को आवश्यक निर्देश ...