चतरा, फरवरी 25 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के मैट्रिक और इंटर परीक्षा केंद्र प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय व पीएमश्री मध्य विद्यालय में संचालित परीक्षा का अधिकारियों ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस क्रम में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन करने के साथ-साथ परीक्षार्थियों को मिलने वाली सुविधा की जायजा लिया। अधिकारियों ने परीक्षार्थियों से शांतिपूर्ण परीक्षा देने की अपील किया। वहीं दूसरी ओर प्रखंड मुख्यालय के कौलेश्वरी मंदिर परिसर में महाशिव रात्रि के मौके पर लगने वाला दस दिवसीय पशु मेला स्थल का भी निरीक्षण किया। जहां सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मेला में आने वाले व्यापारियों की सुविधा का भी जायजा लिया। मेला प्रबंध समिति व मंदिर प्रबंध समिति को असमाजिक तत्वों पर कड़ी निगाह रखने का निर्देश दिया। निरीक्ष बीडीओ राहुल देव, अंचल अधिकारी अ...