बरेली, अगस्त 13 -- मीरगंज। गोशालाओं में संरक्षित गोवंश की स्थिति एवं व्यवस्थाओं को परखने को बुधवार को एसडीएम इशिता किशोर ने नगर पंचायत की कान्हा गोशाला का निरीक्षण किया। अधिशासी अधिकारी प्रियंका व लिपिक राजीव गिरि मौजूद मिले। गोशाला में 134 पशु संरक्षित हैं। एसडीएम ने पशुओं को खिलाए जा रहे चारे, पानी को देखा। एसडीएम ने पशु के बीमार होने पर पशु चिकित्सक से तुरंत उपचार कराने के निर्देश ईओ को दिए। एसडीएम ने गाय को केले खिलाए। तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने चुरई दलपतपुर की वृहद गोशाला का निरीक्षण किया। केयरटेकर मौजूद मिले। तहसीलदार ने पशुओं को भूसे के साथ समय पर चोकर व हरे चारा देने का निर्देश दिया। अधिकारी निरीक्षण आख्या जिला प्रशासन को भेजेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...