घाटशिला, सितम्बर 2 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के राजलाबांध पंचायत क्षेत्र में निर्माण डेवलपमेंट द्वारा निर्मित कृषक पाठशाला का मंगलवार को जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा, जिला उद्यान पदाधिकारी एवं कनीय अभियंता द्वारा संयुक्त रूप से भौतिक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य निर्माण कार्यों की प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लेना था।निरीक्षण दल ने पाठशाला में बनी विभिन्न संरचनाओं, जैसे- पैक हाउस, कोल्ड चैंबर, वर्मी कंपोस्ट यूनिट, अजोला टैंक, जीवामृत टैंक, नाडेप यूनिट, सोलर पंप, पशु व मुर्गी शेड, और प्रशिक्षण भवन की स्थिति का गहनता से अवलोकन किया। अधिकारियों ने पाया कि निर्माण कार्य लगभग अंतिम चरण में हैं।निरीक्षण के बाद धालभूमगढ़ स्थित आदर्श बाल विकास एवं शैक्षणिक संस्थान द्वारा संचालित कृषक पाठशाला पहुंचा। यहां ...