सहारनपुर, जून 30 -- देवबंद। कांवड़ यात्रा को लेकर मुस्तैद प्रशासन ने सोमवार को एक बार फिर कांवड़ मार्गो का निरीक्षण कर कर्मचारियों को सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने के निर्देश दिए हैं। जिससे हरिद्वार से कांवड़ लेकर आने वाले शिवभक्तों को यात्रा दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। सोमवार को एसडीएम युवराज सिंह ने जहां भायला मार्ग का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के निर्देश दिए। कांवड़ मार्ग में पडऩे वाली शराब की दुकानों के बाहर पर्दे लगाने के लिए संचालकों से कहा गया है। वहीं, पुलिस और नगरपालिका की टीम ने सहारनपुर-मुजफ्फरनगर स्टेट हाईवे और मंगलौर रोड का निरीक्षण किया। हाईवे समेत सडक़ों के किनारे फल-सब्जी की रेहड़ी लगाने वालों को सख्त हिदायत दी गई। इस दौरान कोतवाल धर्मेंद्र सोनकर, नगरपालिका के खाद्य एवं सफाई निरीक्षक पोपिन कुम...