भागलपुर, दिसम्बर 4 -- सरकारी योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन को परखने के उद्देश्य से बुधवार को अपर समाहर्ता धीरेंद्र कुमार मिश्रा, लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी और बीडीओ संजीव कुमार की टीम ने उत्क्रमित हाई स्कूल एवं मध्य विद्यालय किशनपुर का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने शिक्षण गतिविधियों से लेकर विद्यालय प्रबंधन तक सभी पहलुओं का विस्तार से निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में टीम ने कक्षाओं में जाकर पठन-पाठन की गुणवत्ता का जायजा लिया। विद्यालय परिसर की स्वच्छता, कक्षाओं की स्थिति और अन्य भौतिक सुविधाओं को भी जांचा गया। अधिकारियों ने विद्यालय प्रशासन को पाई गई कमियों को दूर करने और शिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...