नोएडा, नवम्बर 28 -- ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस एवं एसीईओ सुमित यादव ने शुक्रवार को टीम के साथ औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-तीन का निरीक्षण किया। इस दौरान उद्यमी संगठन इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित उपाध्याय एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने कहा कि जल निकासी के लिए नालियों को चौड़ा करने के साथ नई नाली का निर्माण करने की तैयार चल रही है, जल्द निविदा जारी की जाएगी। साथ ही हॉलैंड चौराहा से 130 मीटर मार्ग तक सड़क की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। आंतरिक सड़कों की मरम्मत का कार्य भी किया जाएगा। सभी औद्योगिक सेक्टरों में सार्वजनिक शौचालय के निर्माण का भी आश्वासन दिया है। श्रमिक सुविधा केंद्र भी बनाए जाएंगे। एसीईओ ने सभी मूलभूत सुविधाएं दुरुस्त किए जाने के निर्देश संबंधित विभाग के अध...