बरेली, अक्टूबर 30 -- विधान सभा की मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कराने को एसडीएम ने बीएलओ, एईआरओ को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में 385 में 30 बीएलओ अनुपस्थित रहे। एसडीएम ने अनुपस्थित बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा है। विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कराने को निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम ने मीरगंज विधान सभा क्षेत्र के मतदेय स्थलों पर तैनात बीएलओ, सुपरवाइजर एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया। एसडीएम आलोक कुमार ने बीएलओ को बताया एसआईआर के अंतर्गत 2025 की मतदाता सूची में दर्ज मतदाताओं का मिलान 2003 की मतदाता सूची से किया जायेगा। चार नवंबर से चार दिसंबर तक मतदाता के घर-घर जाकर गणना प्रपत्र उपलब्ध करायेंगे। निर्वाचक नामावली का आलेख प्रकाशन नौ दिसंबर को होगा। नौ दिसंबर से आठ जनव...