सहारनपुर, जून 28 -- देवबंद एसडीएम युवराज सिंह ने पुलिस और नगरपालिका अधिकारियों के साथ कांवड़ यात्रा मार्ग का शुक्रवार को निरीक्षण किया। उन्होंने पालिका अधिकारियों को कांवड़ यात्रा मार्ग की साफ-सफाई कराकर पथ प्रकाश व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने मंगलौर रोड स्थित उत्तराखंड बॉर्डर तक, देवबंद-भायला मार्ग, गंगोह बाईपास और जीटी रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान मानकी मंदिर में कांवडिय़ों के ठहराने की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। एसडीएम ने पालिका अधिकारियों से कहा कि वह कांवड़ यात्रा मार्ग के गड्ढों को तुरंत भरवाया जाए साथ ही मार्ग की साफ सफाई कराकर वहां पर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को कांवड़ यात्रा शुरू होने से पूर्व संपन्न करा लें। जिससे कांवड़ियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। बता दें कि 10 जुलाई से कांवड़ यात्रा आरंभ हो जाएगी। हरिद्वार ...