धनबाद, जुलाई 15 -- धनबाद कोयला अधिकारियों को स्मार्टफोन देने की कोल इंडिया की ओर से घोषणा के बाद कामगारों को भी नि:शुल्क स्मार्टफोन देने की मांग उठने लगी है। कई यूनियन नेताओं ने इस बाबत कोल इंडिया चेयरमैन को पत्र लिख मांग की है। एक यूनियन नेता ने कोल इंडिया के निदेशक(एचआर) को पत्र लिख तत्काल निर्णय लेने की मांग की है। मामले पर यूनियन नेताओं ने बात करने पर कहा कि कामगारों के लिए कोई भी सुविधा की मांग करने पर प्रबंधन की ओर से हमेशा उसमें कटौती करने की प्रवृत्ति देखी जाती है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...