गुड़गांव, नवम्बर 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। लघु सचिवालय के सभागार में गुरुवार को समाधान शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की योजनाएं, पेंशन, राशन कार्ड, पारिवारिक पहचान पत्र (पीपीपी), प्रॉपर्टी आईडी, बिजली-संबंधी मामले, शहरी निकायों से जुड़े मुद्दे और जमीन के पंजीकरण से संबंधित कई शिकायतें सामने आईं। शिविर में मौजूद अधिकारियों को समय पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट सपना यादव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में लोगों की शिकायतें सुनीं। उन्होंने प्रत्येक आवेदक से बात कर उनकी समस्याओं की गंभीरता को समझा। हर मामले को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों को तुरंत आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का...