शाहजहांपुर, फरवरी 24 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एसपी राजेश एस के साथ हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा के परीक्षा केन्द्र राजकीय इंटर कालेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने कक्षाओं में जाकर व्यवस्थाओं को देखा तथा कॉलेज में बनाए गए बोर्ड परीक्षा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। केंद्रों के सीसीटीवी कैमरों को देखा तथा परीक्षार्थियों की उपस्थित सहित अन्य जानकारी ली। डीएम ने परीक्षा केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण प्रणाली, सीसीटीवी निगरानी, छात्रों के बैठने की व्यवस्था आदि का अवलोकन कर निर्देश दिये। केन्द्र पर उपस्थित केन्द्र व्यवस्थापक व परीक्षा अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली तथा परीक्षा कक्षों का दौराकर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। परीक्षा केंद्र पर मूलभूत सुविधाओं ...