मऊ, अप्रैल 15 -- मऊ। विकास भवन के सभागार में सोमवार को डा.आंबेडकर की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी उमेश चन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किए। साथ ही प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/जिला विकास अधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भारत का संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। इसके अलावा जिला सूचना कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर धनपाल सिंह एवं जिला सूचना कार्यालय के समस्त कर्मचारियों ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर जयंती मनाई गई। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला बचत अधिकारी डॉक्टर शैलेश कुमार, सहायक युवा कल्याण अधिकारी तथा एआरकोआपरेटिव सहि...