मऊ, जून 20 -- मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर आधारित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। मई माह की सीएम डैशबोर्ड पर आधारित प्रदेश स्तरीय जारी रैंकिंग में जनपद ने सातवां स्थान प्राप्त किया है। जिलाधिकारी ने समस्त जनपद स्तरीय अधिकारियों को लगातार प्रयास करने तथा अनवरत रूप से जनपद की रैंकिंग और बेहतर करने के निर्देश दिए। ऊर्जा विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफत बिजली योजना में डी ग्रेड पाए जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त विभागों को इस योजना को सफल बनाने में सहयोग करने को कहा। ग्राम विकास विभाग में डे एनआरएम की बैंक क्रेडिट लिंकेज योजना में डी ग्रेड मिलने पर उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को यथाशीघ्र समस्त लंबि...