रुद्रपुर, मार्च 13 -- कुछ समय पूर्व किच्छा रोड पर पहाड़गंज स्थित कूड़े के पहाड़ को हटाने पर प्रशासन व नगर निगम की खूब वाहवाही हुई और उन्हें तमगा मिला था। इसके विपरीत वर्तमान में मॉडल कॉलोनी, प्रीत विहार कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी, चीमा कॉलोनी, सोढ़ी कॉलोनी, सूर्या एनक्लेव आदि में रहने वाले हजारों बाशिंदों, आधा दर्जन से अधिक स्कूलों के छात्रों, आसपास स्थित सरकारी दफ्तरों में कार्यरत कर्मचारियों और अपने-अपने कार्यों के लिए प्रतिदिन यहां आने वाली आम जनता को कूड़े की दुर्गंध में सांस लेने को मजबूर होना पड़ रहा है। असल में कुछ समय पहले पहाड़गंज से कूड़े का पहाड़ हटा दिया गया, लेकिन उसके बाद इन कॉलोनियों, स्कूलों, सरकारी दफ्तरों आदि के बीचोबीच नया ट्रंचिंग ग्राउंड बना दिया गया। इससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में ट्रंचिंग ग्राउ...