समस्तीपुर, जुलाई 1 -- समस्तीपुर। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय एवं निगरानी (दिशा) की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। शुरुआत अध्यक्ष नित्यानंद राय के साथ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री रामनाथ ठाकुर, समस्तीपुर की सांसद शाम्भवी चौधरी, डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी अरविंद कुमार सिंह, जिप अध्यक्ष खुशबु कुमारी, महापौर अनीता राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात डीएम द्वारा अध्यक्ष को पौधा देकर सम्मानित किया गया, एसपी द्वारा केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्री रामनाथ ठाकुर को पौधा देकर सम्मानित किया गया तथा शाम्भवी चौधरी को डीडीसी शैलजा पांडे द्वारा पौधा लेकर सम्मानित किया गया। इसके पश्चात बैठक की कार्रवाई पूर्व के अनुपालन से प्रारंभ की गई। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री-सह-अध्यक्ष द्वारा ...