बिजनौर, सितम्बर 27 -- डीएम जसजीत कौर ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि किसी तहसील स्तरीय शिकायत का निस्तारण समय पूर्वक नहीं किया जाता तो उन शिकायतों को उनकी अध्यक्षता में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर विशेष रूप से प्रस्तुत करें ताकि यथासंभव शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया जा सके। शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित हुई। डीएम ने सभी पूर्व सैनिक शिकायतकर्ताओं की शिकायत को बहुत ही ध्यान पूर्वक सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के लिए कहा गया। बैठक में पूर्व सैनिकों द्वारा सड़क, भूमि विवाद, शस्त्र लाइसेंस, खेत तालाब में पानी की व्यवस्था, अवैध अतिक्रमण आदि के संबंध में शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गईं। जिस पर उन्हो...