एटा, जून 9 -- जलेसर क्षेत्र में उप कृषि निर्देशक सुमित कुमार, जिला कृषि अधिकारी, डॉ. मनवीर सिंह ने नायाब तहसीलदार और जिला उद्योग केंद्र सहायक प्रबंधक के साथ बसवा केमिकल, शिवा इंटरप्राइजेज, शौर्य केमिकल, स्मिथ ट्रेडर्स, शिवराम ट्रेडर्स, शिवम नाइट्रोचेन एवं कमलेश इंटरप्राइजेज फैक्ट्रियों का औचक निरीक्षण किया। इसमें शोरा काला नमक तथा नौसादर मिलना पाया गया। कहीं भी अनुदानित नीम कोटेड यूरिया का प्रयोग नहीं पाया गया। सदर तहसील में अपर जिला कृषि अधिकारी अमित चौरसिया, सहायक प्रबंधक राजीव सिंह ने कासगंज रोड के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित डेटा स्काईलार्क फिट प्राइवेट लिमिटेड, यूपीएसआईडीसी स्थित मैसर्स डीजे का आकास्मिक संघन निरीक्षण किया। इन उत्पादन इकाइयों में कहीं भी टेक्निकल ग्रेड यूरिया तथा अनुदानित या गैर अनुदानित यूरिया का प्रयोग होते नहीं पाया गय...