लोहरदगा, दिसम्बर 8 -- लोहरदगा, संवाददाता।एनडीआरएफ की टीम ने सोमवार को समाहरणालय सभागार में आपदा से बचाव की जानकारी अधिकारियों-कर्मियों को दी। टीम द्वारा बताया गया कि आपदा की स्थिति में कैसे स्वयं और अन्य की जान बचानी है। साथ ही एनडीआरएफ किन-किन परिस्थितियों में कार्य करता है, इसके गठन के क्या उद्देश्य रहे इसकी जानकारी दी गयी। फैमिलियराइजेशन अभ्यास के अंतर्गत जिला आपदा प्रबंधन कोषांग की ओर से इस कार्यक्रम को आयोजित कराया गया। इसके अंतर्गत मेडिकल फर्स्ट एड, ढही हुई इमारतों में खोज और बचाव, रासायनिक, जैविक, रेडियोलॉजिकल और परमाणु आपात स्थिति से बचाव, बाढ़ की स्थिति से बचाव एवं अन्य आपात स्थिति में अपने आप को बचाव करते हुए कैसे दूसरे लोगों का बचाव करें, इस संबंध में जानकारी दी गयी। एनडीआरएफ टीम की ओर से फैमिलियराइजेशन अभ्यास के अंतर्गत हिंडाल्...