रुद्रपुर, फरवरी 11 -- पंतनगर। कौशल विकास एवं जागरूकता कार्यक्रम के तहत उद्यान विभाग में नव नियुक्त 14 अधिकारियों ने विभागीय स्तर पर उत्तराखण्ड जैवप्रौद्योगिकी परिषद हल्दी का भ्रमण किया। अधिकारियों के दल ने हल्दी पहुंचकर परिषद की आधुनिक तकनीकों से युक्त प्रयोगशालाओं का भ्रमण कर वहां गतिशील शोध कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। निदेशक डॉ़ संजय कुमार के मार्गदर्शन में संचालित इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान अधिकारियों को पादप ऊतक संवर्धन विधि से पादपों का विकास, कीवी फल व अखरोट तथा हाइड्रोपोनिक्स तकनीक पर्यावरणीय प्रयोगशाला में जल, मृदा एवं वायु गुणवत्ता जांच की विधि तथा आणविक जीव विज्ञान प्रयोगशाला में डीएनए पृथक्करण, बायोसेंसर इत्यादि की जानकारी वैज्ञानिकों द्वारा दी गयी। वैज्ञानिक डॉ़ सुमित पुरोहित ने अधिकारियों का मार्गदर्शन किया एवं प्...