जमशेदपुर, अक्टूबर 11 -- घाटशिला उपचुनाव के सुचारू, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन को विभिन्न स्तर के पदाधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप माइकल जॉन सभागार बिष्टूपुर में शुक्रवार को चरणबद्ध ढंग से प्रशिक्षण दिया गया। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि निर्वाचन कार्य के सभी चरण यथा नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी, चुनाव चिह्न आवंटन, मतदान, मतगणना एवं परिणाम घोषणा का कार्य पूरी पारदर्शिता और प्रक्रिया के अनुसार हो। पहले सत्र में आरओ, एआरओ, जिलास्तरीय मास्टर ट्रेनर, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर तथा आरओ कोषांग के पदाधिकारियों को नामांकन, स्क्रूटनी, नाम वापसी एवं चुनाव चिह्न आवंटन से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। दूसरे सत्र में कार्मिक कोषांग और निर्वाचन कोषांग के पदाधिकारियों को पोलिंग पार्टियों के गठन, मतदान दि...