दरभंगा, सितम्बर 16 -- दरभंगा। जाले विधायक सह सूबे के नगर विकास व आवास मंत्री जीवेश कुमार ने कहा है कि रविवार को सिंहवाड़ा प्रखंड के रामपट्टी में मेरी हत्या की साजिश रची गयी थी। सोमवार को दरभंगा सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मंत्री ने कहा कि हमले के दौरान एक युवक ने मेरी गाड़ी के बोनट पर कूद गया और डंडे से मेरी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। बाद में उसने कहा कि मेरी माइक तोड़ दी गई है। उसने खुद अपने कपड़े फाड़कर व वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। मैंने पुलिस अधिकारियों से कहा है कि पूरे मामले का अनुसंधान करें। जो वीडियो दिखाया गया है, उसमें मेरी तस्वीर कहीं नहीं है। उसमें जो आवाज सुनाई दे रही है वह भी मेरी नहीं है। मंत्री ने कहा कि इस प्रकरण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को आग में घी डालने के लिए दरभंगा आए थे। उन्होंने सिंहवाड़ा थानाध्यक्ष...