बिजनौर, जून 3 -- मेरठ-पौड़ी हाईवे निर्माणधीन कंपनी का मैनेजर दोपहर तक ग्रामीणों और अधिकारियों को गुमराह करता रहा। एसडीएम व मीडिया के सामने बोलता रहा कि पुल का लेंटर गिरा नहीं है। उन्होंने खुद गिरवाया है। लेंटर अगर यह गिरता तो घायल मजदूर कहा है। जिसको लेकर ठेकेदार की ग्रामीणों से बहस भी हुई। मेरठ-पौड़ी हाईवे निर्माण का ठेका सरकार से केआरसी कंपनी के पास है। कंपनी ने काम करने का ठेका भारत कंट्रक्शन कंपनी को दे रखा है, जिसके अंडर में हाईवे निर्माण कार्य किया जा रहा है। सोमवार सुबह सवेरे पुल का लेंटर भरभराकर गिर गया। घटना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को कंपनी के मैनेजर ललित चौधरी मिले। उन्होंने बताया कि शेटरिंग में लचक आने व गार्डर तिरछा होने के कारण स्लैब ठीक से नहीं पड़ पा रहा था, जिसकी वजह से उन लोगों ने खुद ही पुल का हिस्सा गिराय...