रांची, नवम्बर 30 -- रांची, विशेष संवाददाता। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रांची जिले की विकास योजनाओं की प्रगति का आकलन करने के लिए समाहरणालय स्थित एनआईसी सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग की अपर सचिव एवं रांची जिला प्रभारी अधिकारी हिमानी पांडेय ने की। बैठक में उपायुक्त मंजूनाथ भजन्त्री, उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया समेत स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, समाज कल्याण, बैंकिंग, ग्रामीण विकास, जल संसाधन, कौशल विकास तथा अन्य विभागों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे। अपर सचिव ने कार्यक्रम के छह प्रमुख क्षेत्रों और 49 संकेतकों पर जिले की वर्तमान स्थिति, लक्ष्य, उपलब्धियों और चुनौतियों की बिंदुवार समीक्षा की। स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक...