पीलीभीत, नवम्बर 21 -- पूरनपुर। मनरेगा मजदूरों की जांच करने पहुंचे लोकपाल के सामने आरोपियों ने पंचायत सहायक के साथ मारपीट की। उन्होंने मनरेगा फाइल छीनकर फाड़ दी और पथराव किया। अधिकारियों ने भागकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने एसपी के आदेश पर पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव बंजरिया के रहने वाले सिद्वांत कुमार पंचायत सहायक हैं। पड़ोस के गांव नौगमा के रहने वाले राजकुमार पुत्र राम रतन ने मनरेगा मजदूरी से संबधित शिकायत की। बीते 1 नबवंर को मनरेगा लोकपाल गेंदनलाल वर्मा, पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के साथ मनरेगा लेवर की शिकायत की जांच करने गांव पहुंचे। पंचायत सहायक सिद्धांत ने बताया कि जांच के दौरान रघुवीर यादव पुत्र छेदालाल, मुकेश यादव पुत्र मलखान सिंह, राजकुमार पुत्र रामरतन, हरीश कुमार पुत्र प्रमोद कुमार, अरविंद कुमार...