हाजीपुर, दिसम्बर 6 -- हाजीपुर। निज संवाददाता शनिवार को डीएम वर्षा सिंह ने अधिकारियों के टीम के मंडलकारा का औचन निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने कारा के सभी बंदी कक्षों के साथ उच्च सुरक्षा कक्ष, कारा अस्पताल, महिला वार्ड, कारा पाकशाला (रसोईघर) सहित सम्पूर्ण कारा का भ्रमण कर विस्तृत निरीक्षण किया। कारा की स्थिति से अवगत हुईं। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान कुछ बंदी कक्षों, बंदी शौचालय एवं स्नानागार में मरम्मती तथा विद्युतीकरण की भी आवश्यकता महसूस की गई। इसके लिए जिला पदाधिकारी ने कारा अधीक्षक को नियमानुसार अविलंब आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान डीएम और टीम में शामिल पदाधिकारियों ने जेल में सीमित बंदियों से सामान्य पूछ-ताछ भी की। इस क्रम में उनके द्वारा किसी भी विषय पर कोई शिकायत नहीं मिली। निरीक्षण के समय कारा अध...