बरेली, नवम्बर 6 -- बरेली। जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य कार्तिक पूर्णिमा के अवकाश के बाद भी तेजी से चला। अधिकारियों ने बीएलओ के साथ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों का वितरण किया। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे ने आज स्वयं विधानसभा कैंट-125 के बूथ संख्या 45 में प्रपत्रों का वितरण किया। एसडीएम बहेड़ी ने खिजरपुर में प्रपत्रों का वितरण किया। भदपुरा की ग्राम पंचायत मर्गापुर मर्गैया में भी प्रपत्रों का वितरण किया गया। बहेड़ी विधान सभा में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर ने भी फार्म बांटे। इसी प्रकार एसडीएम फरीदपुर ने भी प्रपत्रों का वितरण बीएलओ के साथ किया। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी नौ विधानसभा के ...