बागपत, अक्टूबर 14 -- तहसील अधिकारियों के व्यवहार और कार्यशैली में सुधार न होने से नाराज अधिवक्ताओं ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी। इससे न्यायिक कार्य पूरी तरह ठप हो गए और वादकारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ताओं ने बताया कि तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार, अधिकारियों के असहयोगी रवैये और मनमानी कार्यशैली के विरोध में उन्होंने 8 अक्टूबर से तीन दिवसीय प्रतीकात्मक हड़ताल शुरू की थी। सोमवार को अधिवक्ताओं की बैठक में समीक्षा की गई, जिसमें कहा गया कि तीन दिन की हड़ताल के बावजूद अधिकारियों के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ है। वे पहले की तरह ही कार्य कर रहे हैं, जिससे वादकारियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है और अधिवक्ताओं के सामने कार्य करना कठिन हो गया है। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जब तक अधिकारियों के ...