गिरडीह, अक्टूबर 5 -- ताराटांड़, प्रतिनिधि। ताराटांड़ थाना के भंडारीडीह हटिया मैदान स्थित खाता नंबर 20, प्लाट नंबर 431, 435, 437 कुल रकवा- 8.22 एकड़ गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार सुबह नौ बजे राजकुमार तुरी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की एक बैठक हुई। बैठक में जानकारी प्राप्त कर सीओ व बीडीओ गांडेय व ताराटांड़ थाना प्रभारी ने ग्रामीणों से वार्ता की। लेकिन ग्रामीणों ने अपनी समस्या रखते हुए मौखिक आश्वासन को नकार दिया। बैठक सामाजिक कार्यकर्ता बिनोद राम व राजकुमार तुरी की अगुवाई में आयोजित थी। उपस्थित सीओ व बीडीओ ने लिखित आश्वासन दिया तब ग्रामीणों ने सड़क जाम कार्यक्रम को स्थगित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि कई वर्षो से संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ-साथ डीसी, एसडीओ, विधायक, एसपी को आवेदन दिया जाता रहा है लेकिन अतिक्रमण के मामला ...