मेरठ, जून 15 -- थाना दिवस पर शनिवार को अचानक एडीजी पहुंचे तथा अधिकारियों के मौजूद नहीं होने पर नाराजगी जताते हुए डीएम और एसएसपी को लिखा। वहीं, जमीन संबधी विवादों को शीघ्र निपटाने का आदेश दिया। थाना दिवस पर एडीजी भानु भास्कर अचानक थाने पहुंचे जिन्हें देखकर हड़कंप मच गया। एडीजी ने वहां मौजूद तहसीलदार निरंकार सिंह, नायब तहसीलदार रितेश सैनी, एसएसआई भूपेन्द्र कुमार से शिकायतों के बारे में पूछा तो उन्होंने एक ही शिकायत आने की बात कही। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। वहीं, एसडीएम, सीओ, एसएचओ के बारे में पूछा तथा उनके न होने पर डीएम तथा एसएसपी को कार्रवाई के लिए रजिस्टर में लिखा। वहीं, एसएसआई से स्टाफ की जानकारी ली तो बताया कि 65 सिपाही, 33 दरोगा तैनात हैं मगर मौके पर एक भी दरोगा नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। भजन कीर्तन और भंडारे का आयोजन हुआ परीक्ष...