फरीदाबाद, मई 22 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। बल्लभगढ़ उपमंडल स्तरीय कार्यालय में एक सप्ताह में दूसरी बार गुरुवार को तहसीलदार और नायब तहसीलदार के नहीं होने के चलते दोपहर तक रजिस्ट्री नहीं हुई। जिस कारण दूर-दराज से आने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। जिला उपायुक्त के आदेशानुसार मोहना सब-तहसील के नायब तहसीलदार ने दोपहर बाद रजिस्ट्री को लेकर काम शुरू किया। बता दे कि तहसीलदार भूमिका लांबा सोमवार को भी छुट्टी पर रही और नायब तहसीलदार संदीप शर्मा भी अपनी यमुनानगर में डयूटी पर रहे। इस कारण पूरे दिन रजिस्ट्री नहीं हुई। इसी प्रकार गुरुवार को भी यहीं नजारा तहसील कार्यालय में देखने को मिला। जमीन के संबंधित रजिस्ट्री सहित अन्य प्रकार के कार्य कराने के लिए काफी लोग तहसील कार्यालय में जमा हो गए। करीब 10 बजे पता चला कि तहसीलदार भूमिका लांबा दो दिन ...