उन्नाव, नवम्बर 14 -- सफीपुर। सफीपुर में एसडीएम न्यायिक कोर्ट का बहिष्कार दस दिनों से जारी है। शुक्रवार को बातचीत के लिए बुलाई गई बैठक में एसडीएम की अनुपस्थिति से बिफरे अधिवक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। सफीपुर के अधिवक्ताओं ने एसडीएम न्यायिक कोर्ट में भ्रष्टाचार व्याप्त होने के आरोप लगाए हैं। बीते दस दिनों से अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत चल रहे हैं। ऐसे में न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं, इसके साथ ही वादकारियों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। अधिवक्ताओं की समस्याएं जानने व मामले का पटाक्षेप करने के लिए एसडीएम प्रशासनिक द्वारा शुक्रवार को बैठक बुलाई गई थी। इसदौरान अधिवक्ताओं की उपस्थिति के बावजूद कोई अधिकारी नहीं आया, जिससे अधिवक्ता नाराज हो गए और कोर्ट परिसर में जमकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामखेलावन कुरील न...