सीतापुर, अक्टूबर 17 -- तंबौर। शुक्रवार बेहटा विकास खंड में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई, जिसमें ब्लाक क्षेत्र से विकास संबंधी कार्यों पर चर्चा हुई। बैठक में बिजली, पुलिस, पूर्ति, लोक निर्माण, गन्ना, मंडी समिति सहित जल निगम विभाग से किसी के भी शामिल न होने पर ब्लॉक प्रमुख ने नाराजगी जताई गई। ब्लॉक प्रमुख कल्पना वर्मा ने विभागीय लिखा पड़ी करने के निर्देश दिए। बैठक में ब्लाक प्रमुख कल्पना वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायत क्षेत्र के बीडीसी सदस्यों से अगले सत्र के लिए विकास कार्यों के प्रस्ताव मांगे गए हैं। उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से निस्वार्थ भाव से कार्य करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में विकास करने की बात कही। बैठक में गत बैठक की कार्य...