सीवान, सितम्बर 13 -- गुठनी, एक संवाददाता। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन में पंचायत समिति की बैठक शुक्रवार की दोपहर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख विन्ध्वासिनी नारायण सिंह ने किया। बैठक शुरू होते ही पक्ष और विपक्ष के सदस्य सदन में दिखे। वही पंचायत समिति की बैठक में बीडीओ डॉ संजय कुमार और पीएचसी प्रभारी डॉ शब्बीर अख्तर के सिवा कोई दूसरा अधिकारी नहीं दिखाई दिया। सदन में मौजूद सदस्य और भी चिंतित हो गए। जब बीडीओ डॉ संजय कुमार द्वारा सदन में अधिकारियों की उपस्थिति न होने का हवाला दिया गया। और कोरम के अभाव में शुक्रवार को होने वाली बैठक को स्थगित कर दिया गया। इससे सभी बीडीसी सदस्य नराजा दिखाई दिए। हालांकि, इस दौरान बीडीओ और पीएचसी प्रभारी ही मौजूद थे। बीपीएससी परीक्षा में शामिल होने चले गए थे अधिकारी शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक म...