अररिया, मई 23 -- जिले का रानीगंज एकलौता प्रखंड जहां उपर से नीचे तक के सरकारी कर्मियों पर हो चुकी है कार्रवाई बीडीओ पर हुई कार्रवाई के बाद मचा है हड़कंप, अन्य प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मी भी हैं सहमे रानीगंज, एक संवाददाता अधिकारियों के नजराना लेने का हब बनता जा रहा है रानीगंज प्रखंड। रानीगंज जिले के एकलौता ऐसा प्रखंड है जहां ऊपर से लेकर नीचे तक के सरकारी कर्मियों पर नजराना लेने का न सिर्फ आरोप है बल्कि संबंधित विभाग के अधिकारियों की जांच में मामला सत्य पाए जाने पर कार्रवाई भी हुई है। रानीगंज के तत्कालीन बीडीओ रितम कुमार से पहले भी नजराना लेने के आरोप रानीगंज के पूर्व के बीडीओ राजा राम पंडित, पूर्व के सीओ प्रियवर्त कुमार पर आरोप लग चुका है। हाल ही एक डेढ़ माह पहले सीओ प्रियवर्त कुमार को निलंबिंत किया जा चुका है। रानीगंज में सरकारी कर्मियों के ...