दरभंगा, सितम्बर 13 -- लहेरियासराय। जिले के आला अधिकारियों के कार्यालयों व आवासीय परिसरों के इलाके में स्ट्रीट लाइट के खराब रहने से रात में अंधेरा पसरा रहता है। नगर निगम की लापरवाही के कारण महीनों से सड़क किनारे लगी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी है। लहेरियासराय टावर चौक से डीएम ऑफिस, एसएसपी ऑफिस, आयुक्त कार्यालय से जिलाधिकारी आवास तक, जिलाधिकारी आवास से डीडीसी ऑफिस, पथ प्रमंडल दरभंगा कार्यालय, एसएसपी आवास, वन विभाग से लहेरियासराय स्टेशन के पास तक, लहेरियासराय पानी टंकी, ऑडिटोरियम होते हुए केएम टैंक मुख्य सड़क से आयुक्त आवास होते हुए उत्पाद विभाग के कार्यालय तक की सभी स्ट्रीट लाइट खराब पड़ी हुई है। लहेरियासराय हाउसिंग कॉलोनी के ललन झा ने कहा कि मैं प्रतिदिन शाम के समय टहलने के लिए केएम टैंक के रास्ते से लहेरियासराय स्टेशन तक जाता हूं। शाम के समय अंधेर...