मथुरा, दिसम्बर 31 -- तहसील में बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं का भ्रष्टाचार, अनियमित कार्यप्रणाली एवं अधिकारियों के गलत व्यवहार के विरोध में चल रहा धरना प्रदर्शन पांच दिन बाद बुधवार को अधिकारियों के आश्वासन पर समाप्त हो गया। अधिवक्ताओं के बीच पहुंचकर तहसील के अधिकारियों ने सभी मांगें मानने का आश्वासन दिया है। दोपहर में एसडीएम एवं तहसीलदार ने धरने में पहुंचकर अधिवक्ताओं से वार्ता की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भविष्य में कार्यप्रणाली में सुधार होगा तथा कोई भी लापरवाही या अनुचित व्यवहार दोबारा नहीं होगा। वहीं भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने एवं शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन भी दिया। बार के अध्यक्ष करण कुमार एड. ने बताया कि एसडीएम कार्यालय की कार्यप्रणाली एवं भ्रष्टाचार पर अधिवक्ता लगातार आंदोलन कर रहे थे। अधिकारियों ने अधिवक्ताओं की सभी मांगें स्वीकार ...