बिजनौर, दिसम्बर 15 -- नहटौर। ब्लॉक नहटौर में चल रहा भारतीय किसान यूनियन का धरना प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन पर चौथे दिन समाप्त हो गया। अधिकारियों ने किसानों से जुड़ी समस्याएं, नगर में अतिक्रमण आदि की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया। सोमवार को ब्लॉक कार्यालय परिसर में आयोजित धरनास्थल पर चौथे दिन पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे, तहसीलदार धनराज सिंह, एसडीओ विद्युत विवेक कुमार विश्वकर्मा, शुभम मलिक वन विभाग, रमेश चंद पालिका, आदि ने किसानों से वार्ता की। प्रशासनिक अधिकारियों व किसानों के बीच काफी देर तक वार्ता हुई। जिसके बाद कुछ मांग शासन स्तर अथवा जिला स्तर से संबंधित होने के चलते पत्राचार करने का आश्वासन दिया गया। किसानों द्वारा दिये गये मांग पत्र पर जल्द से जल्द कार्य करने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद...