महोबा, दिसम्बर 31 -- बेलाताल, संवाददाता। बुंदेलखंड किसान यूनियन के द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा घोटाला की उच्च स्तरीय जांच सहित दस सूत्रीय मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन अनशन अधिकारियों के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। बुंदेलखंड किसान यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा 10 सूत्रीय मांगों को लेकर विकास खंड कार्यालय के गेट पर धरना दिया जा रहा था। अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन ही समाप्त हो गया। एसडीएम कुलपहाड़ डॉ. प्रदीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर पदाधिकारियों से बात कर आश्वासन देकर जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया। किसान यूनियन के पदाधिकारियों के द्वारा फसल बीमा घोटाला की जांच कराने के साथ ही नष्ट फसलों के मुआवजा, किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलने और मंडी व्यवस्था की मांग की जा रही थी। संगठन प्रभारी बाला जी ने कहा कि किसान परेशान है। अगर...