रुडकी, दिसम्बर 23 -- झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती की ओर से मंगलवार को ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता और अधिशासी अभियंता के आवास की बिजली काटे जाने पर अधिकारियों ने विरोध दर्ज कराया गया है। इस कार्रवाई को लेकर अधिकारियों में भारी रोष है। उन्होंने विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। विधायक के अधिकारियों के आवासों की बिजली काटे जाने से गुस्साए सभी अधिकारी और कर्मचारी मंगलवार को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे। यहां एसई को शिकायती पत्र देकर अधिकारियों ने कहा कि एक प्रतिष्ठित संवैधानिक पद पर रहकर इस तरह की कार्रवाई अनुचित है। बिना शटडाउन लिए और बिना किसी पूर्व सूचना के चलती लाइन पर खंभे पर चढ़ना न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि विधायक और उनके समर्थकों के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...