हमीरपुर, दिसम्बर 1 -- हमीरपुर, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने रविवार को अधिकारियों की लोकेशन देने वाले पांच लोकेटरों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। पांचों लोकेटर जनपद जालौन के निवासी है। इनके कब्जे से तीन कारें भी बरामद, कैश और सात सिम कार्ड बरामद किए हैं। बता दें पिछले दिनों पुलिस ने 24 नामजद और 200 अज्ञात लोकेटरों के खिलाफ खान निरीक्षक की तहरीर पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की थी। हालांकि अभी लोकेटरों का सिंडिकेट चलाने वाले मुख्य लोकेटर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। पड़ोसी जनपद फतेहपुर में पिछले दिनों खनन कार्य में एसटीएफ की कार्रवाई के बाद यहां भी अधिकारियों ने ऐसे तत्वों के विरुद्ध शिकंजा कसना शुरू कर दिया था जो खनन कार्य में लगे अधिकारियों की ट्रक चालकों और मालिकों को लोकेशन देकर अवैध खनन और निकासी के काम में लगे ...