रामपुर, नवम्बर 30 -- व्हाट्सएप से अधिकारियों की लोकेशन देकर उप खनिज से लोड ओवर लोड गाड़ियों को जनपद से पार कराने के आरोप में खान अधिकारी ने एक स्विफ्ट गाड़ी के चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं चालक का मोबाइल फोन और गाड़ी को कोतवाली में जमा कराया है। शनिवार की सुबह खान अधिकारी अमित रंजन द्वारा लालपुर सैदनगर मार्ग पर उप खनिज से भरें लोडेड वाहनों की जांच कर रहें थे। इसी दौरान खान अधिकारी मुरादाबाद से हुई बातचीत के बाद अमित रंजन खान अधिकारी ने दलपतपुर से सैदनगर की तरफ जा रहीं स्विफ्ट गाड़ी को रोककर इसकी जांच की गई। जांच के दौरान गाड़ी के अंदर से चालक निकला, खान अधिकारी द्वारा की गई पूछताछ में कार चालक ने अपना पता जनपद अमरोहा के थाना डिडौली के गांव फत्तेपुर माफी निवासी अदीब अकरम बताया। खान अधिकारी द्वारा उसका फोन खोलकर देखा गया तो पाया गया ...