शामली, जुलाई 21 -- जिले के अधिकारियों की लोकेशन आउट करने के मामले में पुलिस ने दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकडे गए दोनों अभियुक्त जिले के खनन अधिकारी और एआरटीओ की लोकेशन आउट कर रहे थे। पकडे गए आरोपियों के पास से लोकेशन आउट करने में प्रयोग किया गया मोबाइल भी बरामद हुआ है। कुछ समय पहले जिले के खान अधिकारी और एआरटीओ की लोकेशन आउट करने का मामले सामने आया था। जब भी अधिकारी किसी कार्रवाई के लिए निकलते हैं उनकी लोकेशन ही आउट कर दी जा ही और आरोपी वहां से फरार हो जाते थे। ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया गया तो एआरटीओ की लोकेशन आउट कर जाती थी जिसके चलते एआरटीओ को खाली हाथ लौटना पड़ता था। लोकेशन आउट करने में पूरा गिरोह सक्रिय है जो व्हाटसएप पर एक्टिव है। अधिकारियों ने एसपी को मामले में जानकारी दी थी। जिसके बाद एसपी रामसेवक गौतम ने शाम...