सहारनपुर, नवम्बर 4 -- कोतवाली सदर बाजार क्षेत्र की आफिसर कॉलोनी में अधिकारियों की लॉकेशन लीक करते कुछ आरोपियों के खिलाफ कोतवाली सदर बाजार में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अमीन प्रभारी सचल दल अनिल जैन ने दो को नामजद भी कराया। आरोपी अवैध खनन से जुड़े लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अफसरों की रेकी कर रहे थे। अमीन प्रभारी सचल दल अनिल जैन का आरोप है कि 28 अक्टूबर की देर रात जब वह टीम के साथ आफिसर कॉलोनी में थे तो वही दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर कॉलोनी के चक्कर लगा रहे थे। जब उन्हें रुकवा कर पूछताछ की गई तो दोनों ने अपने नाम मोहम्मद अरशद पुत्र शाहिद अहमद निवासी मानकमऊ व यासीन पुत्र अकबर निवासी लोदीपुर थाना कांधला जनपद शामली बताए। इनके पास से मिले दो मोबाइल फोन चेक किए गए तो उनमें अवैध खनन और इसमें लगे वाहनों की जांच करने वाले अधिकारियों की लोकेशन लीक ...