सासाराम, जून 18 -- परसथुआ, एक संवाददाता। कथराई पंचायत का वार्ड नं 1,2, 3, 4, सहित परसथुआ मौजा मे बने दर्जनों घर बरसात के पानी की निकासी की व्यवस्था नही होने से डूब सकते हैं। बाजार के पूरब तरफ सलथुआ रोड के किनारे बाढ़ के पानी की निकास के सभी रास्ते बंद होने से पूरब की तरफ जल जमाव गंभीर संकट उत्पन्न कर सकता है। इस जल जमाव में हर साल सौ एकड़ से अधिक में लगी धान की फसल डूब कर नष्ट हो जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...