मिर्जापुर, अक्टूबर 12 -- मिर्जापुर,संवाददाता। सोनभद्र और भदोही के जिला विद्यालय निरीक्षकों की लापरवाही के चलते सूबे के अयोध्या में 7 से 9 अक्तूबर तक आयोजित 69वीं प्रदेशीय विद्यालयीय प्रतियोगिता में विंध्याचल मंडल की टीम को प्रतियोगिता में भाग लेने से ही रोक दिया गया। टीम को बिना खेले ही वापस लौटना पड़ा। इसे लेकर खिलाड़ियों में रोष है। मंडलीय टीम में पांच सोनभद्र व पांच मिर्जापुर एवं दो खिलाड़ी भदोही जनपद के शामिल थे। टीम में कुल 12 खिलाड़ियों को संयुक्त शिक्षा निदेशक, मंडलीय क्रीड़ा सचिव स्तर से फाइनल कर प्रदेशीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजी गई थी। प्रदेशीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अयोध्या में जैसे ही विंध्याचल मंडल के टीम मैनेजर ने खिलाड़ियों के अभिलेख प्रस्तुत किए आयोजक डाक्यूमेंटस देखते ही चौंक गए। भदोही के दो और ...