पीलीभीत, सितम्बर 29 -- बीसलपुर। गांव खिरकिया में ग्राम समाज के तालाब की माप करने गई राजस्व टीम की मौजूदगी में शनिवार को दबंगों ने शिकायतकर्ता की पिटाई की। उसे बचाने आए उसके पुत्र को भी पीट दिया। इस मामले में दो अवैध कब्जेदारों के खिलाफ तहसील कोर्ट में धारा 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तो वहीं एसडीएम ने मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के निर्देश दिए हैं। बीसलपुर के गांव खिरकिया निवासी मिढ़ई लाल पुत्र अनोखे लाल ने डीएम ज्ञानेंद्र सिंह को दिए शिकायती पत्र में कहा है कि गांव शेरगंज में सरकारी तालाब पर कुछ दबंगों ने अवैध रूप से कब्जा कर भवनों का निर्माण करा लिया है। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुये एसडीएम को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसडीएम के निर्देश पर नायब तहसीलदार, राजस्व टीम के साथ गांव पहुंचे और जैसे ही ताला...