गंगापार, जून 25 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील सभागार में अधिवक्ता संघ के तत्वाधान में अधिवक्ताओं की बैठक मंगलवार को आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष धर्मराज यादव ने कहा कि तहसील के अधिकारी मनमानी और तानाशाही पर उतर आए हैं। उनके द्वारा धारा 80,धारा 32/38,धारा 24 व धारा 116 से अकृषिक की घोषित धारा 34 के फारलो पर आदेश पारित नहीं किये जा रहें हैं जो कि किसी भी तरह न्यायसंगत नहीं हैं। उनकी यह तानाशाही भ्रष्टाचार को इंगित करने वाला है। महामंत्री इंद्रजीत मौर्या ने कहा कि तहसील के अधिवक्ताओं की बार बार की शिकायतों के बाद भी प्रकरणों को लंबित रखना मनमानी को दर्शाता है। अधिवक्ता संघ इन सभी मामलों में चुप बैठने वाला नहीं हैं। बैठक में कोषाध्यक्ष तीर्थराज यादव, राधारमण यादव उपाध्यक्ष, कमल कुमार पटेल उपाध्यक्ष, संदीप श्रीवास्...