नई दिल्ली, अगस्त 14 -- सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर में लावारिस कुत्तों से जुड़ी समस्या की मूल वजह स्थानीय नगर निकायों के अधिकारियों की निष्क्रियता है, जिन्होंने इसके लिए 'कुछ नहीं किया। शीर्ष अदालत ने कहा कि एक तरफ मनुष्य पीड़ित हैं और दूसरी ओर, पशु प्रेमी चाहते हैं कि जानवरों के साथ भी सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए। जस्टिस विक्रम नाथ, संदीप मेहता और एन.वी. अंजारिया की पीठ ने सुप्रीम कोर्ट के दो जजों की पीठ द्वारा दिल्ली-एनसीआर से लावारिस कुत्तों को शेल्टर होम में रखने के आदेश पर रोक लगाने की मांग पर फैसला सुरक्षित रखते हुए यह टिप्पणी की। जस्टिस विक्रम नाथ ने कहा कि लावारिस कुत्तों की पूरी समस्या स्थानीय नगर निकायों और इसके सक्षम अधिकारियों की निष्क्रियता की वजह से है। उन्होंने कहा कि सरकार संसद में नियम बनाती है, लेक...